
एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र हेतु 51,000 करोड़ रु0 से अधिक का मेगा ऋण मेला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नये भारत का नया उत्तर प्रदेश अनेक सम्भावनाओं से युक्त है। आज वितरित 51,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण से प्रदेश के हजारों नौजवानों को रोजगार प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, जिससे इनके जीवन में खुशहाली आएगी। वर्ष 2017 में प्रदेश का बजट लगभग 02 लाख करोड़ रुपये था और आज एक दिन में 51,000 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए जाते हैं। हमने प्रदेश की सम्भावनाओं को एक नयी उड़ान दी है।
मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आयोजित एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र हेतु 51,000 करोड़ रुपये से अधिक के मेगा ऋण मेला कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि एम0एस0एम0ई0 की वार्षिक ऋण योजना में वर्ष 2017-18 से वर्ष 2023-24 (माह दिसम्बर) तक कुल लक्ष्य 4,37,726 करोड़ रुपये के सापेक्ष 6,55,684 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के लाभार्थियों को ऋण राशि तथा जनपद मथुरा, मेरठ, अमरोहा एवं सीतापुर में नए स्वीकृत प्लेज पार्क के विकासकर्ताओं को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर, सम्भल एवं मुरादाबाद में काॅमन फैसिलिटी सेण्टर का शुभारम्भ किया।
साथ ही, उन्होंने ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट्स तथा 03 महिलाओं को ई-रिक्शा की प्रतीकात्मक चाभी वितरित की। मुख्यमंत्री जी ने ओ0डी0ओ0पी0 की काॅफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने और उनके आर्थिक विकास के लिए जो प्रयास किए हैं, आज उसके सुखद परिणाम हम सभी के सामने हैं। भारत के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है।