
केजीएमयू में मेडिकल की पढ़ाई अब शाम को भी
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में अब मेडिकल की पढ़ाई शाम को भी होगी। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर परीक्षायें शुरू कराई जा रहीं हैं। पहले चरण के तहत जनरल सर्जरी विभाग में पीजी की कक्षाएं शुरू की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी पीजी की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने केजीएमयू में शाम की क्लास शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने संध्याकालीन क्लास की कवायद शुरू की। यह लखनऊ का पहला मेडिकल संस्थान है जिसमें शाम को क्लास चलाई जा रही है। सबसे पहले जनरल सर्जरी विभाग में पीजी क्लास से शुरुआत की गई है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि केजीएमयू में करीब 64 विभागों का संचालन हो रहा है।
इसमें क्लीनिकल व नॉन क्लीनिकल विभाग शामिल हैं। इस सुविधा से ओपीडी में पीजी के छात्र पर्याप्त समय दे सकेंगे। ओपीडी से भर्ती होने वाले मरीजों का इलाज और बेहतर होगा। राउंड से लेकर भर्ती मरीजों के इलाज की गुणवत्ता और बेहतर होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पीजी छात्र समय-समय पर शाम को एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे। इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।