
लखनऊ छपरा स्पेशल सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
लखनऊ छपरा स्पेशल सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 02270 लखनऊ छपरा स्पेशल, 02269 छपरा लखनऊ स्पेशल चार से 11 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। यह सिर्फ मंगलवार को एक फेरे में चलेगी। ट्रेन 04020 आंनदविहार बरौनी स्पेशल छह जुलाई को निरस्त रहेगी।
वहीं उन्होंने बताया कि 04019 बरौनी आनंदविहार स्पेशल सात को निरस्त रहेगी। 04022 नई दिल्ली गोरखपुर स्पेशल 11 को निरस्त रहेगी। 04021 गोरखपुर नई दिल्ली स्पेशल 12 को निरस्त रहेगी। 04026 दिल्ली रक्सौल स्पेशल 10 को व 04025 रक्सौल दिल्ली स्पेशल 11 को निरस्त होगी। 04050 नई दिल्ली ऐशबाग स्पेशल छह से 13 जुलाई तक रद्द रहेगी। 04049 ऐशबाग नई दिल्ली स्पेशल सात से 14 तक निरस्त होगी। 04088 नई दिल्ली पटना स्पेशल पांच से दस जुलाई तक, 04087 पटना नई दिल्ली स्पेशल छह से 11 जुलाई तक, 04207 लखनऊ नई दिल्ली स्पेशल व 04208 नई दिल्ली लखनऊ स्पेशल सात जुलाई को, 04504 चंडीगढ पटना स्पेशल दस जुलाई को, 04503 पटना चंडीगट स्पेशल 11 जुलाई को, 04518 भटिंगा वाराणसी स्पेशल सात से 11 तक, 04517 वाराणसी भटिंडा स्पेशल आठ से 12 जुलाई तक 04608 अमृतसर दरभंगा स्पेशल 11 जुलाई को, 04607 दरभंगा अमृतसर स्पेशल 13 जुलाई को. 04602 फिरोजपुर कैंट पटना स्पेशल पांच से 12 तक एवं 04601 पटना फिरोजपुर स्पेशल छह से 13 जुलाई तक निरस्त रहेगी।