
रिहाई के बाद एक्टिव हुए मनीष सिसोदिया, AAP दफ्तर पहुंचे, 12 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद जेल से बाहर आ गए हैं और वे काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज सुबह प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद वे महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद वे पार्टी दफ्तर पहुचे। वे दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया
मनीष सिसोदिया ने हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद कहा, “भगवान बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है। अरविंद केजरीवाल पर भी बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद है और आप देखिए कि अरविंद केजरीवाल को भी बजरंग बली का इसी तरह आशीर्वाद मिलेगा।”
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, "Lord Bajrang Bali has blessed me. Arvind Kejriwal also has blessings of Lord Bajrang Bali and you will see that Kejriwal ji will also be blessed in the same way." https://t.co/wZl0A1lw9D pic.twitter.com/WZaPtbaqw7
— ANI (@ANI) August 10, 2024
डेढ़ साल बाद घर पहुंचे मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया करीब डेढ़ साल बाद शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए। लंबे इंतज़ार के बाद वे अपने परिवार से मिले। रिहाई के बाद उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने संविधान की ताकत का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुंह पर तमाचा मारा है। आज मैं 17 महीनों बाद जेल से बाहर आया हूं तो सिर्फ़ और सिर्फ़ संविधान की वजह से। बाबासाहब अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ने वालों की रक्षा की हैं। मेरा पूरा जीवन बाबसाहब और उनके लिखे गये संविधान का ऋणी है।
सीधे केजरीवाल के घर पहुंचे सिसोदिया
तिहाड़ जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पहुंचे। उन्होंने वहां सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।