
ममता बनर्जी ने लगाई वादों की झड़ी, मुफ्त होगी पढ़ाई
पश्चिम बंगाल चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। इसी कड़ी में भाजपा और टीएमसी के बीच लोकलुभावन वादे करने की होड़ मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में लड़कियों को स्कूल में फ्री शिक्षा मिलेगी और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को 2000-2500 रुपये प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
ममता बनर्जी ने वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि कक्षा 9 के बच्चों को प्रतिवर्ष एक साइकिल दी जाएगी। बारहवीं के बच्चों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये मिलेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड देने का वादा किया।
इसके लिए उन्हें बैंक में जमीन-जायदाद संबंधी कोई कागजात भी नहीं देने होंगे। ममता दीदी ने कहा कि दस लाख रुपये से आप अपने बच्चे को आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बना सकते है।



