उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कानपुर रेल खंड स्थित जैतीपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों की आवाजाही में फेरबदल किया गया है। जिसके तहत लखनऊ जंक्शन-झांसी पैसेंजर ट्रेन (51813/51814) को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह निरस्त किया गया है। इस अवधि में कुल 37 ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिनमें से कुछ को रास्ते में रोका जाएगा। कुछ का स्टॉपेज हटाया जाएगा और कुछ बदले समय से चलेंगी।
रास्ते में रोककर चलेंगी शताब्दी और वंदे भारत
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि जैतीपुर यार्ड में कार्य के चलते 22 जुलाई से 2 अगस्त तक शताब्दी एक्सप्रेस (12004), राप्तीसागर (12511), साबरमती एक्सप्रेस (19410), बरौनी-ग्वालियर मेल (11124), गोरखपुर-यशवंतपुर (12591), दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (04071), ओखा-गोरखपुर (15046), एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12521) और जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) समेत कुल 24 ट्रेनों को रास्ते में 15 मिनट से ढाई घंटे तक रोका जाएगा।
जैतीपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होगा
जैतीपुर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव आंशिक या पूर्ण रूप से रद किया गया है। 23 जुलाई से 2 अगस्त तक 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, 64203 लखनऊ जंक्शन-कानपुर सेंट्रल मेमू, 64211, 64255 उत्तरेठिया-कानपुर मेमू का स्टॉपेज जैतीपुर पर नहीं होगा।
31 जुलाई से 2 अगस्त तक 55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर, 64204, 64212, 64214 (कानपुर से लखनऊ की ओर चलने वाली मेमू सेवाएं) जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसके अलावा 51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर 23 से 28 जुलाई तक जैतीपुर में नहीं रुकेगी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।