
इकाना में होगा लखनऊ-बंगलूरू का मैच, Practice Session में खिलाड़ियों ने की जी-तोड़ मेहनत
आरसीबी किंग कोहली जब लाल रंग के किट और बैग के साथ इकाना स्टेडियम पर अभ्यास के लिए पहुंचे, तो सभी की निगाहें उन पर जा टिकी। कोहली ने मैदान में पहुंच कर वार्मअप किया, उसके बाद भूरे रंग का पैड पैरों में बांध नेट में बल्लेबाजी के अभ्यास करने पहुंचे।
नेट में विकेट के सामने विराट के पहुंचते ही गेंदबाजों का भी उत्साह दोगुना हो गया। उनको बॉल डालने के लिए बेंगलुरू के स्पिनर और तेज गेंदबाज मैदान में उतर पड़े। सभी उनको आउट करने के प्रयास में थे, लेकिन किसी के हाथ सफलता नहीं लगी। विकेट से दूर जाती गेंदों को विराट ने जाने दिया, वहीं कुछ को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने रविवार को इकाना स्टेडियम पर संयुक्त अभ्यास किया। आरसीबी के भुवनेश्वर कुमार ने काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। इसके साथ ही अन्य गेंदबाजों ने भी काफी देर तक नेट पर जमकर पसीना बहाया। एलएसजी के बल्लेबाजों ने भी अभ्यास सत्र में अपने हाथ खोले।
मिचेल मार्श और निकोलस पूरन से इस अंतिम मुकाबले में शानदार पारी की उम्मीद टीम प्रबंधन की ओर से की गई है।अभ्यास सत्र के दौरान एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के चेहरे पर टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने की चमक दिख रही थी। उन्होंने नेट में अभ्यास के दौरान लंबे छक्के लगाये।
एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया और विराट कोहली ने एक-दूसरे से काफी देर तक बातचीत की। गेंदबाज राठी और बिश्नोई ने देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। जहीर खान ने आज एलएसजी के गेंदबाजों के साथ खासा समय बताया। गेंदबाजी के एक्शन को लेकर वह काफी देर तक गेंदबाजों से चर्चा करते रहे।