
गम्बूसिया मछलियां से गुलजार हुआ चिड़ियाघर का लोटस पॉण्ड
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों की रोकने के लिए शनिवार को चिड़ियाघर निदेशक अदिति शर्मा की ओर से मच्छरों के लार्वा को प्राकृतिक रूप से समाप्त करने के लिए गम्बूसिया प्रजाति की 50 जोड़ी मछलियों को नव-निर्मित एण्ट्री प्लाजा स्थित लोटस पॉण्ड में डाला गया।मालूम हो कि गम्बूसिया मछली मच्छरों के लार्वा को भोजन के रूप में लेती है। इससे दवा के छिड़काव के बिना ही मच्छरों की जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है।
निदेशक ने आगे बताया कि आने वाले समय में जब इन मछलियों की संख्या बढ़ेगी, तो इन्हें नाले और नालियों में भी छोड़ा जायेगा। इससे पूरे क्षेत्र में मच्छरों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। कार्यक्रम मछली विशेषज्ञ इन्द्रमणि राजा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप निदेशक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला सहित उद्यान के अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।