
Lok Sabha Election: मोहनलालगंज सीट से पूर्व मंत्री आरके चौधरी को बनाया उम्मीदवार, अखिलेश ने लगाया मुहर
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने शनिवार को मोहनलालगंज सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। सपा ने मोहनलालगंज सीट से कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषण पार्टी प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक में की।
बता इससे पहले सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा परिवारिक हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आज पार्टी बैठक में अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज से आरके चौधरी को सपा का उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ से सीट हुई मोहनलालगंज सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, इस समय इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। इस सीट पर बीजेपी के कौशल किशौर पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज कर रहे हैं। अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।