
जी-20 रोड के पास एलडीए ने अवैध क्रिकेट एकेडमी के निर्माण किए ध्वस्त, 15 एकड़ अर्जित भूमि का कराएगा सर्वे
गोमती नगर विस्तार में जी-20 रोड के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण की लगभग 15 एकड़ अर्जित भूमि पर अवैध रूप से चल रही निजी क्रिकेट एकेडमी पर एलडीए की टीम ने पांच घंटे में अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटा दिए। एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष ने जी-20 रोड से गोमती नदी के मध्य स्थित ग्राम-उजरियांव की लगभग 15 एकड़ अर्जित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर निजी क्रिकेट एकेडमी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित पायी गयीं,
साथ ही कुछ स्थानों पर बाउन्ड्रीवॉल बनाकर अवैध कब्जे किये गये थे। उपाध्यक्ष ने ले-आउट व सैटेलाइट इमेज से मिलान कराकर सभी अवैध कब्जे चिन्हित किये और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिसके अनुपालन में अर्जन व अभियंत्रण अनुभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रिकेट एकेडमी व आसपास अन्य कब्जेदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जी-20 रोड के समानान्तर गोमती नदी के मध्य स्थित उक्त अर्जित भूमि का सर्वे कराकर सभी अवैध कब्जों को पूरी तरह हटवाया जाएगा। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में संयुक्त सचिव-अर्जन सुशील प्रताप सिंह, जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह, तहसीलदार अमित त्रिपाठी व अधिशासी अभियंता अजीत कुमार की टीम गठित की गयी है। टीम एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट सौंपेगी।