
4 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कराएं फ्लैटों की बुकिंग, जानें क्या है कीमत
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अपनी अटल नगर और सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लांच कर दी है। दोनों योजनाओं में कम कीमत पर 1 व 2 बीएचके के 2,568 फ्लैट मिलेंगे। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर बुकिंग के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीयन खोला गया है। आवंटन लॉटरी ड्रा से किया जाएगा।
उपाध्यक्ष ने बताया कि पंजीकरण सिर्फ एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से ही कराया जा सकेगा। भवन के अनुमानित मूल्य का 5 फीसद बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। जोकि आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 फीसदी होगी। भवनों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई लगभग 2,314 वर्गमीटर भूमि पर सरदार वल्लभ भाई
पटेल आवासीय योजना विकसित की गई है। यहां ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तीन ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बने हैं। ईडब्ल्यूएस भवनों की कीमत 10.70 लाख रुपये है। योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी।



