
कानपुर की लगातार चौथी हार, नमन की घातक गेंदबाजी से नोएडा किंग्स को मिली शानदार जीत
यूपी टी-20 लीग में नोएडा किंग्स को तेज गेंदबाज नमन तिवारी (4-0-24-4) की घातक गेंदबाजी ने शुक्रवार को चार विकेट से शानदार जीत दिलाई। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने गत वर्ष की उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। कानपुर की यह टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। आदर्श सिंह मात्र 1 रन बनाकर नमन तिवारी का शिकार बने। नमन ने इसके बाद शौर्य सिंह (10), फैज अहमद (46) और कप्तान समीर रिजवी (0) को भी पवेलियन भेजकर कानपुर की कमर तोड़ दी।
पूरी टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। नोएडा की ओर से कुणाल त्यागी ने 3 और मोहम्मद शारिम ने 2 विकेट झटके। जवाब में नोएडा किंग्स ने 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल राजपाल ने 21 और प्रशांत वीर ने 19 रन बनाए। कानपुर के राहुल शर्मा और शुभम मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए। मुकाबले के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी स्टेडियम में मौजूद रहे।