
लखनऊ में 26 सितंबर से लगेगा कला महाकुम्भ, महिला कलाकारों को मिलेगा विशेष सम्मान
बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में आगामी 26 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक कला महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इस कला महाकुम्भ की विशेषता यह होगी कि सांस्कृतिक मंच पर 23 दिनों तक लगातार विभिन्न क्षेत्रों में सिद्धस्थ महिलाएं अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
बृहस्पति वेल्फेयर फाउंडेशन के संस्थापक और भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद (आईसीसीआर) के पूर्व महानिदेशक पद्मश्री अद्वैत गणनायक ने बताया कि इस आयोजन में गांव की मिट्टी से जुड़े उन कलाकारों की कला देखने को मिलेगी जिनकी प्रतिभा को कभी सम्मान नहीं मिला।
अद्वैत गणनायक ने बताया कि इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित विशेष प्रदर्शनी होगी। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के हर जिले की विशिष्ट कलाकृतियों, हस्तशिल्प व उत्पादों को रखा जाएगा जो स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगी।
26 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे इस कला महाकुंभ में अप्रतिम महिला शक्तियों, कलाकारों और नई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को खास तौर से विश्व विभूति सम्मान, कला विभूति सम्मान, आदर्श सम्मान और कला सम्मान से नवाजा जाएगा।
आयोजन की जानकारी देने के लिए गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में साहित्यकार गौरी घोष, वरिष्ठ लोक गायिका विमल पंत, सचिव आईपीएस ओडब्ल्यूए ज्योति मोदक, पूर्व आईपीएस दिनेश चंद्र दुबे, पूर्व संयुक्त निदेशक पंचायती राज कीर्ति शंकर अवस्थी, पूर्व जिला जज आरपी श्रीवास्तव और एसके द्विवेदी मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में दिनेश चंद्र दुबे ने बताया कि कला महाकुंभ के दौरान महिला कलाकार भोजपुरी गीत और कजरी प्रस्तुत करेंगी। गुलाबी गैंग की संपत पाल को इस आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा महिला विधायक, महिला मंत्री, महिला साहित्यकार ही इस आयोजन में आमंत्रित किये जाएंगे।