
बहराइच: संजय सेतु पर अनियंत्रित होकर पलटी जीप, दो घंटे लगा जाम
जरवलरोड, बहराइच। बहराइच से बाराबंकी की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी सोमवार को सुबह घाघरा घाट (संजय सेतु) पर अनियंत्रित हो गई। पुल की रेलिंग से टकराते हुए वाहन पलट गई। पुल पर गाड़ी पलटने से लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे जरवलरोड पुलिस कर्मियों ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को हटवा कर जाम खाली कराया है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग घाघरा घाट के पुल पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे बहराइच से बाराबंकी की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी अचानक नियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराते हुए पलट गई। गनीमत यह रही की गाड़ी बीच नदी में नहीं गिरी। मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी घाघरा घाट आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक लव कुमार, हेड कांस्टेबल शकील अहमद, कांस्टेबल अवधेश वर्मा ने जेसीबी मंगवाकर गाड़ी को सीधी कराई।
हादसे के चलते लखनऊ, बहराइच, गोंडा मार्ग पर भीषण जाम लग गया। गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। सभी मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी को राहगीरो ने बोलेरो से निकलकर बाराबंकी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गाड़ी को जेसीबी से बीच पुल से हटा दिया गया है। लगभग दो घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि जाम हट गया है। पूरी तरह से आवागमन बहाल हो गया है।