
जौनपुरः चाचा ने की भतीजे की हत्या, चार गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र में खाना खाने के लिए बुलाने पर तुरंत न आने पर एक व्यक्ति ने लाठी से प्रहार कर अपने भतीजे की हत्या कर दी। पुलिस ने नामजद सात लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि चन्दवक क्षेत्र के चिटको गांव निवासी रामदयाल राजभर शुक्रवार देर रात अपने भाई लोचन के पुत्र राजकुमार राज राजभर (32) को खाना खाने के लिए बुलाया, तो वह अपने साथियों के साथ थोड़ी दूर बैठकर बातें कर रहा था।
दूसरी बार बुलाने पर भी जब नहीं आया तो चाचा को गुस्सा आ गया और भतीजे को गाली देने लगे, तो भतीजे ने भी उनका जवाब दिया दोनों में कहा सुनी हुई और झगड़ा होने लगा थोड़ी देर में मारपीट होने लगी। चाचा रामदयाल ने घर में रखी लाठी उठाकर भतीजे के सिर पर वार कर दिया, जिससे राजकुमार की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही चन्दवक थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना में नामजद सात लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है।