
आज श्रावस्ती आएंगे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, परियोजना का करेंगे निरीक्षण
प्रदेश के जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति
विभाग) के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जिले के दौरे पर रहेंगे। अपने कार्यक्रम में मंत्री विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम औरैया निधान पहुंचेंगे।
मंत्री स्वतंत्रदेव औरैया निधान पाइप पेयजल परियोजना अन्तर्गत चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल एसके राय ने बताया कि कार्यक्रम के बाद मंत्री शाम को जनपद बलरामपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।