
यूपी के ग्रेटर नोएडा में International Trade Fair-2025 आज, पीएम मोदी करेगें उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में होने वाले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के आयोजन के लिए लगातार राज्य मंत्री एवं कई वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं जिसके क्रम में आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने व्यापार संबंधी जानकारी साझा की। यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।
यूपी में लंबे समय तक चले कांग्रेस और सपा और बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश को लोग मजाक बनाते थे, बीमारू राज्य कहते थे, उल्टा प्रदेश कहते थे ।प्रधानमंत्री ने पिछले ग्यारह सालों में जिस तरह से देश की सेवा करने का काम किया है उन्होंने 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हुए काम किया है। अभी पूरा देश जीएसटी की छूट का उत्सव मना रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की प्रेरणा को आत्मसात करते हुए पिछले आठ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए समर्पित भाव से काम किया है।
एक समय था जब सैफई महोत्सव में जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद किया जाता था, पानी की तरह बहाया जाता था।उन्होंने कहा आज यूपी में इंटरनेशनल ट्रेड शो हो रहा है, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन उत्तर प्रदेश का ट्रेड मार्क बन चुका है एक समय था जब उत्तर प्रदेश के लोग बाहर जाकर इंडस्ट्री लगाते थे आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के इन्वेस्टर मल्टीनेशनल कंपनियां देश के बड़े उद्योग घराने उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री लगा रहे हैं एक समय था जब प्रदेश में माफियाओं का राज था प्रदेश में आज कानून का राज है निश्चित रूप से ये सोच ये विजन का ही प्रणाम है और उसका ही बुनियादी अंतर है उत्तर प्रदेश की संस्कृतिक विरासत को हमने संवारने का काम किया है। संबोधन कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान सहित संबंधित जिले के सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।