
जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों को वर्ष, 2024 के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल सेवानिवृत्त (डॉ0) वी0के0 सिंह ने आज गोरखपुर में उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन0एच0ए0आई0) की सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन को मार्च, 2024 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही, सड़क की गुणवत्ता की भी जांच करायी जाए। उन्हांने सहजनवां में लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं के दृष्टिगत गोरखपुर-लखनऊ 4-लेन पर सहजनवां में ओवरब्रिज का निर्माण कराने को कहा।
मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों को वर्ष, 2024 के अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2025 में जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होना है, इसलिए कार्य को तेजी से कराया जाए। वर्तमान में हाईवे की क्षमता का विस्तार होना चाहिए। 04-लेन हाईवे को 06-लेन हाईवे बनाया जाए।
हाईवे पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगाये जाए। साथ ही, आमजन की सुविधा के लिये शौचालय आदि जन सुविधाओं की भी अच्छी व्यवस्था की जाए। जनपद प्रयागराज में शंकर मंडपम मंदिर से त्रिवेणी तक रोप-वे बनाने की कार्ययोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन के मामलों को जिलाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। एन0एच0ए0आई0 अधिकारी प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराएं।



