विज्ञान में रुचि रखने वाले इंटर पास करने वाले छात्रों को पांच वर्ष तक हर वर्ष 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। केन्द्र सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुसंधान द्वारा इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के तहत यह छात्रवृत्ति देगा।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई से 12 वीं पास करने वाले छात्र व छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी वेबसाइट https://www.online-inspire.gov.in/ के क्रियाशील होने पर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत विज्ञान एवं तकनीक में रुचि रखने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेकर देश के विज्ञान और तकनीकी रिसर्च को बेहतर बना सकें।
स्कॉलरशिप की धनराशि पांच हजार प्रति माह यानी साल में 60 हजार रुपये मिलेगी। इसके अलावा देश के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेन्टर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रति वर्ष 20 हजार रुपये मिलेगा। स्नातक और परा स्नातक में चयनित विषयों में फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायो, मैथ समेत करीब विषय हैं। आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन की तारीख की घोषणा जल्द होगी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।