
भारतीय महिला कुश्ती टीम ने बनी उपविजेता, हासिल किए 7 पदक
बुल्गारिया के समोकोव में हुई 2025 अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला कुश्ती टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। टीम ने कुल 7 पदक हासिल किए, जिनमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
महिला कुश्ती में पदक विजेता
– स्वर्ण पदक (57 किग्रा): तपस्या ने नॉर्वे की फेलिसिटास डोमजेवा को 5-2 से हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
– स्वर्ण पदक (72 किग्रा): काजल ने चीन की युकी लियू के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 8-6 से जीत हासिल कर दूसरा स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला।
– रजत पदक (55 किग्रा): रीना ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन अमेरिका की शीया लेडेकर से 10-2 से हार गईं।
– रजत पदक (68 किग्रा): सृष्टि फाइनल में जापान की रे होशिनो से 7-0 से पराजित हुईं।
– रजत पदक (76 किग्रा): प्रिया को फाइनल में यूक्रेन की नादिया सोकोलोवस्का ने हराया।
– कांस्य पदक (50 किग्रा): श्रुति सेमीफाइनल में जापानी पहलवान से 11-0 की तकनीकी हार के बाद शानदार वापसी की और जर्मनी की जोसेफिन रेन्श को 6-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
– कांस्य पदक (53 किग्रा): सारिका को सेमीफाइनल में यूक्रेनी पहलवान ने 10-0 से हराया, लेकिन उन्होंने पोलैंड की इलोना वालचुक को 11-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया।
पुरुष कुश्ती में पदक विजेता
– रजत पदक (57 किग्रा फ्री स्टाइल): सुमित मलिक एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान थे जो फाइनल तक पहुंचे। उन्होंने कड़े मुकाबले में यूडब्ल्यूडब्ल्यू के सालियाख ओजदामिरोव से 8-5 से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
– कांस्य पदक (60 किग्रा ग्रीको रोमन): सूरज सेमीफाइनल में अर्मेनियाई पहलवान से हार गए, लेकिन कांस्य पदक के मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए फ्रांसीसी पहलवान को 1-1 के स्कोर पर मानदंडों के आधार पर हराकर कांस्य पदक जीता।