
भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोलीं- हमें करना था बेहतर प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल कर बढ़त बनाई, लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत इंग्लैंड ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। बारिश से प्रभावित इस मैच को 29-29 ओवर का कर दिया गया, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर महज 143 रन बनाए। इस हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को हार का मुख्य कारण बताया।
बल्लेबाजी में रही कमी, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दिखाया दम
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमारी बल्लेबाजी इस मुकाबले में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। इस पिच पर हम कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी प्रभावी थी, और हमें उनकी तारीफ करनी होगी। बारिश और मौसम ने भी गेंदबाजों को मदद दी, जिसके चलते बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो गया। हम शुरुआती विकेट लेने में नाकाम रहे, और यह हमारे लिए बड़ा झटका साबित हुआ।” उन्होंने आगे कहा कि यह हार निराशाजनक है, लेकिन इससे टीम को बहुत कुछ सीखने को मिला है। कप्तान ने अगले मैच में मजबूत वापसी का भरोसा जताया।
आखिरी वनडे में सीरीज जीत का सुनहरा मौका
भारतीय महिला टीम ने इस दौरे पर अब तक शानदार खेल दिखाया है। टी20 सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। अब वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और 22 जुलाई को होने वाला आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा। अगर भारतीय टीम यह सीरीज जीत लेती है, तो यह आगामी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित होगा।