
चेन्नई में हॉकी का महामुकाबला, सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत- पाकिस्तान
इन दिनों हॉकी एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी (Asian Hockey Championship Trophy) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भारत ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराकर शानदार जीत हासिल की। अब फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले का, जो कि एक हाई वोल्टेड मैच होने की संभावना है। दरअसल, 9 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान देखने को मिलेगा।
पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
बता दें कि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जबकि पाकिस्तान को आखिरी 4 में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में हार जाता है तो उसे चीन के खिलाफ जापान की हार की दुआ करनी होगी।
इस टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में तीन में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने आखिरी 4 में अपनी जगह पक्की की है। इस दौरान भारतीय टीम का जापान के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था। 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत टॉप पर काबिज है और उसके 10 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम 4 में से एक जीत, एक हार और दो ड्रॉ के साथ 5 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 9 अगस्त 2023 को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार 8.30 बजे से होगी। जहां इस मुकाबले से पहले भारत का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है वहीं पाकिस्तान के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिती है।