
स्पेन। शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिनिदाद व टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के बीच हुई चर्चा के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, और डिजिटल क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने कृषि, चिकित्सा सेवाओं, डिजिटल नवाचार, यूपीआई जैसे एकीकृत भुगतान तंत्र, क्षमता विकास और जन-जन के बीच संपर्क को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक यात्रा ने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को और प्रगाढ़ किया है।
मोदी गुरुवार को पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव में पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे थे। यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद व टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में बिसेसर ने कहा कि मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। वहीं, मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद त्रिनिदाद व टोबैगो द्वारा भारत के प्रति दिखाई गई एकजुटता और समर्थन की प्रशंसा की। विदेश मंत्रालय ने बताया, “दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी साझा प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद व टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से भी भेंट की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि भारत और त्रिनिदाद व टोबैगो की दोस्ती को नया बल मिला है। उन्होंने लिखा, “त्रिनिदाद व टोबैगो का आभार। यहां बिताए पल अविस्मरणीय रहेंगे। हमने भारत-त्रिनिदाद मैत्री को नई गति दी है। मैं राष्ट्रपति कंगालू, प्रधानमंत्री बिसेसर, उनकी सरकार और इस खूबसूरत देश के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं।