23 जुलाई 2025 को नॉटिंघम में खेले गए वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 88 रनों से करारी मात दी। बारिश से प्रभावित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और इंडिया की कमजोर बल्लेबाजी को उजागर कर दिया। इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी टीम साउथ अफ्रीका के मजबूत स्कोर को रोकने में नाकाम रही। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए, जबकि इंडिया चैंपियंस 18.2 ओवर में 9 विकेट पर केवल 111 रन ही बना सकी। यह साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी।
साउथ अफ्रीका की तूफानी बल्लेबाजी, डिविलियर्स बने स्टार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस को उनके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और जैक्स रूडोल्फ ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 35 रनों की साझेदारी की। पीयूष चावला ने अमला (22 रन, 19 गेंद) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। रूडोल्फ (24 रन, 20 गेंद) रन आउट हो गए। मध्यक्रम में साउथ अफ्रीका की पारी थोड़ी डगमगाई, लेकिन कप्तान एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जेजे स्मट्स ने 17 गेंदों में 30 रन और विकेटकीपर मोर्ने वान विक ने 5 गेंदों में नाबाद 18 रन (360 के स्ट्राइक रेट के साथ) बनाकर टीम को 208 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से पीयूष चावला और युसूफ पठान ने 2-2 विकेट लिए।
इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रोबिन उथप्पा 2 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना ने 11 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए, लेकिन वह भी जल्द आउट हो गए। वहीं अंबाती रायुडू खाता खोले बिना ही आउट हो गए। युसूफ पठान (5 रन) के आउट होने के बाद बारिश ने खेल में खलल डाला, और करीब 30 मिनट बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। हालांकि, इसके बाद भी इंडिया की बल्लेबाजी पटरी पर नहीं लौटी। स्टुअर्ट बिन्नी ने 39 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, जो टीम का सर्वाधिक स्कोर रहा। इंडिया चैंपियंस 18.2 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और 88 रनों से हार गई। कप्तान युवराज सिंह इस मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।