
वाइब्रेंट गुजरात में पीएम मोदी ने कहा- ये वटवृक्ष बन चुका है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर है। गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 20 साल पहले एक बीज बोया गया था जो आज वट वृक्ष बन गया है। गुजरात के विकास से ही देश का विकास हुआ है। गुजरात का विकास भी राजनीति से जोड़कर देखा जाता है।
वाइब्रेंट गुजरात के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं गुजरात की तरफ से जी20 के सफलतम आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि राज्य में नए उद्योग आए नई तकनीक आए। 20 वर्षों के बाद आज वाइब्रेंट गुजरात एक बरगद की मजबूत वृक्ष की तरह बन चुका है। 20 वर्षों के बाद इस मौके को वाइब्रेंट गुजरात सबमिट और सक्सेस के तौर पर हम देख रहे हैं।