
पिता की हत्या के मामले में सह-आरोपी बेटे का फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों में कोहराम
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में 40 हजार रुपये के लेन-देन से उपजी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हत्या के पांच दिन बाद मृतक मुंदरलाल के बेटे और सह-आरोपी जमुना प्रसाद (36) का शव गुरुवार सुबह गांव से बाहर सीवान में पेड़ से लटका मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, रविवार की रात मुंदरलाल को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। जांच में उनका भतीजा विजय कुमार मुख्य आरोपी पाया गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, बेटे जमुना प्रसाद पर भी संदेह जताया गया और उसे सह-आरोपी बनाया गया था। इसी बीच गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव फंदे से लटका देखा तो हड़कंप मच गया।