
तैराकी, डाइविंग एवं वॉटरपोलो में माध्यमिक के छात्रों ने दिखाया दम, अलग-अलग आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता शुरू
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वॉटरपोलो प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हो गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में 20 अगस्त तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि खेलों के माध्यम से जीवन को अच्छी तरह से अनुशासित किया जा सकता है। कार्यक्रम के सह संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 20 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम के अतिरिक्त प्रत्येक मंडल से एक-एक टीम शामिल है।