
प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की चल रही अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो रहा चिंतन-मनन
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी की बैठक ले रहे हैं। भाजपा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीटों के हिसाब से कॉल सेंटर बनाती है
उसी को लेकर सुनील बंसल अहम मंत्र दे रहे हैं। इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की जा रही है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के मुताबिक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में दो अहम बैठक चल रही है।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा योजना और प्रदेशों में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में बनाए गए संवाद केंद्रों को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी जिला पदाधिकारी को कई निर्देश दिए जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहीं कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर रणनीति बनाई जा रही है रहे हैं जिसको लेकर पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्र में जाएंगे।



