
विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक शोभा यात्रा
लखनऊ। राम जन्मभूमि मन्दिर को लेकर अवध में चारों ओर उल्लास छाया है। शनिवार को विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में लखनऊ की विभिन्न संस्थाओं ने ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली। निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज से डालीगंज, बाबूगंज, आईटी, हनुमान सेतु होते हुए खाटूश्याम मन्दिर तक निकली शोभा यात्रा के दौरान राम दरबार से सजे रथ को श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचते हुए जयश्रीराम के नारों के साथ नगर भ्रमण कराया। वहीं मार्ग में शोभा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, भारत लोक शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्यामप्रेमी संघ, श्याम परिवार, दादी परिवार, राधा स्नेह दरबार, डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल के साथ ही व्यापारियों, समाजसेवियों व नगर की विभिन्न संस्थाओं ने शोभा यात्रा के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शोभा यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती कुंज से हुआ जहां आरएसएस के विभाग प्रचारक अनिल जी, विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र, रामजी सिंह, उमाशंकर मिश्र, डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल आदि ने रथ पर विराजमान रामलला का पूजन किया। श्यामप्रेमी संघ द्वारा सज्जित रथ को अरविन्द अग्रवाल, शरद अग्रवाल, विकास गुप्ता, पीयूष अग्रवाल आदि ने रथ को रस्सी से खींचने की कमान संभाली। दूसरे रथ पर राम दरबार के स्वरुप में बैठे बालकों के साथ ही हजारों श्रद्धालु भगवा ध्वज लिए नाचते गाते डालीगंज बाजार की ओर प्रस्थान किये।
भारत लोक शिक्षा परिषद की ओर से आशीष अग्रवाल, उमाशंकर हलवासिया के मार्गदर्शन में एकल परिवार के सदस्यों, राधा स्नेह दरबार की ओर से बिन्दू बोरा, कविता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल आदि सखियों ने भजनों पर झूमते गाते शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाया। मार्ग में हवेलिया कालोनी के सामने रंजीत गुप्ता व अन्य ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। जैन मन्दिर मोड़ पर सुनील अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रशान्त वर्मा आदि ने पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं में मिष्ठान्न वितरित किया।
जैन मन्दिर पर वीरेन्द्र कुमार जैन ने तथा माधव मन्दिर चौराहे पर बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला का अभिनन्दन किया जहां वरिष्ठ व्यापारी नेता भारत भूषण गुप्ता, गोविन्द साहू, राकेश साहू, निशान्त शुक्ला आदि मौजूद रहे। मुंशीगंज मोड़ पर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल की ओर से प्रभु को छप्पन भोग की थाली अर्पित की गई। गुड़मण्डी के सामने अजय अग्रवल, अभय अग्रवाल, हसनगंज कोतवाली के सामने भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, मनकामेश्वर मन्दिर की श्रीमहन्त देव्या गिरि, आरव अग्रवाल, सुदर्शन कटियार आदि ने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया।