
आने वाली है हरतालिका तीज, इन गलतियों से शादीशुदा जीवन हो सकता है खराब
सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज निकल चुकी है. अब हरतालिका तीज का त्योहार आने वाला है. पति की लंबी उम्र के लिए की जाने वाली हरतालिका तीज इस साल 28 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत में से एक है. इस दिन सुाहगिनें अपने अखंड सौभाग्य के लिए पूरे दिन भूखी और प्यासी रहती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है।
हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रहकर किया जाता है, इस दिन पानी का एक घूंट भी नहीं पिया जाता है. इस तरह के महिलाएं अपने सुहाग के लिए कठिन तप करती हैं. लेकिन कई बार जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जो अशुभ साबित होते हैं. इसीलिए हरतालिका तीज पर यहां बताई जाने वाली गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है. इसे पति की लंबी उम्र से जोड़कर देखा जाता है. इसीलिए महिलाएं इसे हर दिन अपनी मांग में सजाती हैं. हरतालिका तीज पर महिलाओं को सिंदूर का अनादर भूलकर भी नहीं करना चाहिए. सिंदूरदान को इधर-उधर रखने की बजाय संभालकर रखना चाहिए।
हरतालिका तीज पर अपने से बड़ी महिलाओं जैसे सास, नदद या फिर जेठानी आदि का अपमान नहीं करना चाहिए. रिश्ते में बड़ी इन महिलाओं से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है, इसीलिए तीज वाले दिन इनका दिल नहीं दुखाना चाहिए, वरना ये महिलाएं आप से अपशब्द भी कह सकती हैं, जो अशुभ माना जाएगा।