
महिलाओं बंदियों के बच्चों को शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल-कूद के द्वारा आगे बढ़ाने का करें प्रयास-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने प्रयागराज भ्रमण के दौरान आज विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में जिला कारागार नैनी पहुंचकर वहां पर महिला बंदियों से संवाद किया तथा महिला बंदियों के बच्चों से बात भी की। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने महिला बंदियों से कहा कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अवश्य करायें। बच्चा जब छः साल से ऊपर हो जाये, तो उसे अपने साथ न रखकर पढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि जहां पर भी उनका परिवार हो, बच्चों को वहां पर भेजे दें, जिससे बच्चे आगे की पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने कहा कि जहां पर भी उनके बच्चे पढ़ें, उस विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक का नम्बर अपने पास अवश्य रखें, जिससे वे अपने बच्चों के स्कूल टीचरों से बात कर उनके पढ़ाई के बारे में जानकारी ले सके। उन्होंने महिला बंदियों से कहा कि जब आपकी सजा पूरी होने के बाद अपने बेटे-बेटियों को अच्छा संस्कार देने , और उन्हें समाज में अच्छे से अपना जीवन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला बंदियों से जोर देकर कहा कि जेल से छूटने के बाद अपने अंदर कोई बदले की भावना न रखें, संयमित और अच्छे जीवन का संकल्प लेकर ही यहां से बाहर जायें।
ज्ञातव्य है की राज्यपाल अपने दो दिवसीय दौरान जनपद प्रयागराज में स्थित राज्य विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों के अतिरिक्त निरीक्षण कार्यों और समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता भी कर रही हैं।



