
राज्यपाल ने कहा – सराहनीय है आपका प्रदर्शन, अवसाद से बचाता है संगीत
राजधानी में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह आज 18 दिसंबर को आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की।
दीक्षांत समारोह में 110 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इस बार सबसे अधिक 56 फीसदी मेडल छात्राओं और 44 फीसदी मेडल छात्रों को दिए गये। इस बार 14-14 गोल्ड मेडल छात्र-छात्राओं को, पांच रजत पदक छात्राओं को दिया जाएगा।
6 कांस्य पदक छात्राओं को और 2 कांस्य पदक छात्रों को प्रदान किए गये। बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (बीपीए) में कुल 52 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई है। जिसमें 24 छात्राएं और 28 छात्र शामिल हैं।
मास्टर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के 55 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई । जिसमें 38 छात्राएं और 17 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में 3 छात्रों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री शोवना नारायण उपस्थिति रही। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा दीक्षांत समारोह का एक अपना महत्व होता है।
और संगीत की विद्या में जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है वह काफी सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा हमारे जीवन में संगीत का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा गीत संगीत एक ऐसी विधा है जो हमें अवसाद से बचाती है।