
राज्यपाल ने जनपद हमीरपुर में विविध कार्यक्रमों और समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद हमीरपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान विविध कार्यक्रमों और समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की।
इस क्रम में राज्यपाल जी द्वारा जनपद हमीरपुर के ग्राम कुछेछा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा जनपद के आंगनवाडी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाये जाने के उद्देश्य से पठन-पाठन एवं खेल-कूद सामग्री युक्त 170 किटों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि उक्त सामग्री आंगनवाडी केन्द्र के बच्चो को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। आवश्यक सामग्री युक्त आंगनवाड़ी किटों में बच्चों के खेलने हेतु विभिन्न प्रकार के खिलौने, झूला, साईकिल, ब्लैकबोर्ड, कुर्सियां तथा मेज आदि सामग्री वितरित की गयी।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कविता, प्रेरक कहानी, पंचतंत्र आदि के माध्यम से बच्चों में समझ विकसित करें। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को मातृभाषा में सिखाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में टी0वी0 के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने सम्बन्धी गतिविधियों का अवलोकन भी किया।
राज्यपाल ने इस दौरान जनपद की 124 स्वयं सहायता समूहों के लिए 1.86 करोड़ के कैश क्रेडिट लिमिट संबंधित चेक तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने जिला चिकित्सालय में जिला महिला व पुरूष चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड, पोस्ट आपरेशन वार्ड, एन0आई0सी0यू0 वार्ड, एस0एन0सी0यू0, हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष, आयुष्मान भारत सम्बन्धित काउंटर का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा उन्हें अस्पताल में मिल रही चिकित्सा व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और वहां भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए।