
राज्यपाल ने जनपद चित्रकूट में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज जनपद चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र सरकार द्वारा पोषित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
राज्यपाल ने समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन, समग्र शिक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहरी, मनरेगा योजना, अमृत सरोवर निर्माण, खेल मैदान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राज्य वित्त आयोग, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, मातृ वंदना योजना, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
राज्यपाल ने कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक कैसे पहुंचे, इस पर सभी संबंधित अधिकारियों को सोचना चाहिए तभी गरीबों को लाभ मिलेगा। राज्यपाल जी ने निर्देश दिया कि जिन कार्यों के लिए शासन से धनराशि मिलती है। उसका समय से सदुपयोग करें। प्रत्येक कार्य का लक्ष्य तय करें और योजना बनाकर कार्य करें।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने सभी अधिकारियों से कहा कि चित्रकूट की पावन धरा भगवान श्री राम से जुड़ी हुई है। अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जो तीर्थ यात्री वहां पर दर्शन हेतु जाएंगे, वे चित्रकूट अवश्य आएंगे। इसलिए परिक्रमा पथ तथा तीर्थ क्षेत्र की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाय।
इसके साथ ही तीर्थ क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को भी स्वच्छता से जोड़ें। उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ पर कुंड में पानी की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की मुख्य मंशा स्वच्छता ही है।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की सीमाओं के आसपास के नगर पंचायत एक साथ मिलकर कार्य करें।