
इस लीग के ब्रांड एंबेसडर बने ग्लोबल स्टार राम चरण, 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय एथलीट दिखायेगें जलवा
मुंबई। आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) ने मशहूर अभिनेता और ग्लोबल आइकॉन राम चरण को पहली आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह लीग 02 से 12 अक्टूबर 2025 तक यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होगी। आर्चरी प्रीमियर लीग देश की पहली फ्रेंचाइज़-बेस्ड प्रतियोगिता है, जिसमें भारत और दुनिया के बेहतरीन रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाज़ हिस्सा लेंगे।
इसमें छह टीमें भाग लेंगी, जिनमें 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। खास बात यह है कि पहली बार दोनों फॉर्मेट के खिलाड़ी एक साथ फ्लडलाइट्स के नीचे मुकाबला करेंगे। राम चरण ने इस जुड़ाव पर कहा कि आर्चरी अनुशासन, ध्यान और दृढ़ता का खेल है और ये वे मूल्य हैं जिनसे वे गहराई से जुड़े हैं। आर्चरी प्रीमियर लीग भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मंच देगी और आने वाली पीढ़ियों के एथलीटों को प्रेरित करेगी।