
शोभायात्रा में दिखी राष्ट्रप्रेम की झलक,भक्तों ने लगाए साई बाबा के जयकारे
शहर के बलीपुर में साई नारायण संस्थान द्वारा गुरुपूर्णिमा पर होने वाले 35वें श्री साई नाथ महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हुई। इस दौरान नगर में बाबा की पालकी शोभायात्रा निकली गई। जिसमें राष्ट्रप्रेम की झलक दिखी। भक्त बाबा की पालकी के साथ पैदल चलते हुए जयकारे लगाते रहे।
शाम करीब चार बजे पालकी यात्रा का श्रीगणेश अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने बाबा का पूजन करके किया। इसके बाद फूलों से सजे रथे पर विराजे शिरडी के साई भक्तों को दर्शन देने चल पड़े। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, बच्चे सब जयकारे लगाते हुए मगन नजर आए। ट्रेजरी चौराहा,आंबेडकर चौराहा, श्रीराम चौराहा, भरत चौक से बाबागंज व भंगवा चुंगी में यात्रा के दौरान बाबा के दर्शन को लोग आतुर दिखे। भक्त आस्था,भक्ति के साथ राष्ट्रप्रेम से सराबोर रहे।
अध्यक्ष शैलेंद्र नाथ ने बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर बाबा का पूजन दोपहर में मंदिर में होगा व अंतिम दिन प्रसाद वितरण होगा। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहां बाबा के भजन गूंज रहे हैं। यात्रा व पूजन में आचार्य आलोक ऋशिवंश, समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य,संजय खंडेलवाल, विनोद सिंह,राकेश सादवानी, अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी निःशुल्क, किसान मंच के जिलाध्यक्ष विश्वा सिंह,ऋषभ सिंह,विश्वजीत सिंह,देवव्रत मिश्र,शनिव्रत मिश्र,हरि प्रसाद खंडेलवाल,रिंकू सरदार,पूनम गुप्ता,परमानन्द मिश्र,प्रदीप शुक्ल, टोनी, शुभम मिश्र,पूनम गुप्ता समेत भक्तों ने सहभागिता की। सुरक्षा को लेकर पुलिस साथ – साथ चलती रही। रास्ते में कई जगह लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान के स्टाल लगाए।