
‘लाल डायरी से डरे हुए हैं गहलोत’, Rajasthan में बोले Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली की समस्या है और किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लाल डायरी से डर रही है, क्योंकि उसमें भ्रष्टाचार के सबूत हैं।
शाह ने कहा कि राजस्थान ने 2014 और 2019 में दोनों लोकसभा चुनावों में भाजपा को जिताया था और 2024 में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।