
राजभवन में नवरात्रि के पांचवें दिन भी गरबा महोत्सव की रही धूम
राजभवन में नवरात्रि पंचमी को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना व आरती की गई। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद , प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री ए0 के0 शर्मा, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री आशीष सिंह पटेल, राज्यमंत्री कृषि श्री बलदेव औलख, कुलपति किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय प्रो0 सोनिया नित्यानंद सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर आज लगातार पांचवें दिन गरबा महोत्सव के क्रम में आराधकों द्वारा गरबा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। उपस्थित गणमान्यों ने गरबा नृत्य करते आराधकों का श्रद्धा के साथ उत्साहवर्द्धन भी किया।
ज्ञातव्य है कि 15 अक्टूबर, 2023 को राज्यपाल द्वारा राजभवन में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। यह महोत्सव 23 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी, अध्यासित, विश्वविद्यालय से आए अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं तथा बच्चों के अतिरिक्त आमंत्रित अतिथिगण प्रतिभाग कर रहे थे। अराधकगणों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रचित गरबा गीत एवं गुजराती लोकगीत सनेडो पर नृत्य किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने आज आमंत्रित उम्मीद संस्था से आए बच्चे व अभिभावकों को सम्मानित किया और कहा कि नवरात्रि का पर्व साधना और शक्ति का पर्व है। राज्यपाल जी ने कहा कि यह समाज का दायित्व है कि ऐसे गरीब परिवार के बच्चे आगे बढ़ें स्कूल तक पहुँचें। उन्होंने कहा कि एक-एक बच्चे को शिक्षा और रोजगार तक पहुँच मुहैया कराकर उन्हें गरीबी से मुक्त किया जाए।