
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को… जानें क्या है स्थापना का शुभ मुहूर्त, मिलेगी बप्पा की असीम कृपा
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। इस दिन गणपति की स्थापना कर 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त बुधवार को है। गणेशोत्सव 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस बार चतुर्थी पर चित्रा नक्षत्र, कन्या राशि, शुभ योग और चंद्र-मंगल का लक्ष्मी योग बन रहा है।
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से 27 अगस्त अपराह्न 3:44 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन गणेश स्थापना का शुभ पूजन मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा।
मान्यता है कि भगवान गणेश इन 10 दिनों तक पृथ्वी पर वास करते हैं। उनकी सच्चे मन से पूजा करने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि व बुद्धि की प्राप्ति होती है। स्थापना के दिन गणेश प्रतिमा पर सिंदूर अर्पित करना और मोदक का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित है। भूलवश यदि चंद्र दर्शन हो जाएं तो भागवत कथा में वर्णित स्यमंतक मणि की कथा का श्रवण करना दोष निवारण में सहायक होता है। गणपति विसर्जन 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाएगा।