
सरपट भागे सोना-चांदी, फिर बनाए नए कीर्तिमान : आठ दिन में चांदी 6,000 और सोना 3,000 रुपये महंगा
सोने-चांदी के दाम तेजी की रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। चांदी ने जहां अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, वहीं सोना भी नए शिखर पर जा पहुंचा। गुरुवार को चांदी ₹1,20,500 प्रति किलो और सोना ₹1,04,100 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। महज आठ दिन में चांदी में करीब ₹6,000 और सोने में ₹3,000 की छलांग लगी है।
औद्योगिक मांग और टैरिफ वॉर की वजह से चांदी बीते सात महीनों से लगातार चढ़ान पर है। बुधवार को जहां इसका भाव ₹1,20,000 था, वहीं गुरुवार को ₹500 और बढ़कर ₹1,20,500 पर बंद हुआ। इसी तरह सोना भी 20 अगस्त को ₹1,01,350 प्रति 10 ग्राम था, जो आठ दिन में ₹2,750 चढ़कर ₹1,04,100 पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों का अनुमान : उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्र ने कहा कि औद्योगिक मांग और अस्थिर टैरिफ की वजह से दामों में तेजी बनी हुई है। सुरक्षित निवेश के तौर पर केंद्रीय बैंक भी बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही चांदी ₹1,25,000 किलो और सोना ₹1,05,000 प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा छू लेगा। आभूषण कारोबारी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि रिटेल में बिक्री घटकर 20% से भी कम रह गई है। ग्राहक ऊंचे दाम देखकर खरीदारी टाल रहे हैं।
आंकड़ों में चांदी की चमक
- 20 अगस्त: ₹1,14,600
- 23 अगस्त: ₹1,19,000
- 27 अगस्त: ₹1,20,000
- 29 अगस्त: ₹1,20,500
- (1 जनवरी 2025 को चांदी थी ₹88,600 किलो)
सोने की छलांग
- 20 अगस्त: ₹1,01,350
- 23 अगस्त: ₹1,03,000