
अब से थोड़ी देर में विकसित भारत-2047 को लेकर सीएम योगी ग्राम प्रधानों से करेंगे संवाद
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रधानों के साथ विकसित उत्तर प्रदेश ही विकसित भारत-2047 को लेकर संवाद करेंगे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के समस्त पंचायत प्रमुखों से अपील की है। योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर कहा ” ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण ही ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की आधारशिला है। विकसित उत्तर प्रदेश ही विकसित भारत-2047 के संकल्प की सिद्धि का पथ प्रशस्त करता है।
उन्होंने कहा ” इसी भावना के अंतर्गत आज अपराह्न 3:00 बजे ग्राम प्रधान गणों के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विषय पर वर्चुअल संवाद करूंगा। यह संवाद हमारी सामूहिक भागीदारी को सुदृढ़ करेगा और ग्राम से राष्ट्र तक विकास की धारा को नई गति प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को लोक भवन में मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है। योगी कैबिनेट की बैठक में आज एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ निकायों में कॉडर पुनर्गठन के बाद बढ़े 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मानक तय करने संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।