
लखनऊ नगर निगम में लगा Free health camp, 312 सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोक नाथ सभागार में मंगलवार को सफाईकर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में 312 सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण व कैंसर स्क्रीनिंग की गयी।
शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आंखों, दांतों आदि की जांच की गयी। 110 सफाई कर्मियों को चश्मे भी प्रदान किए गए। लक्षणों के आधार पर टीबी के लिए बलगम की जांच और छाती का एक्स-रे भी किया गया।
त्वचा एवं अन्य रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाएं दी गईं। शिविर में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।



