
इकाना में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच आज, रोमांचक मुकालबे में मेजबान टीम 2-1 से आगे
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया बुधवार को इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अजेय की रणनीति के साथ उतरेगी। इकाना की पिच टी-20 में टीम इंडिया के लिए अभी तक भाग्यशाली रही है। यहां खेले गए तीनों मैचों में उसने जीत दर्ज की है। यहां जीत का चौके के साथ टीम इंडिया सिरीज पर भी कब्जा करने के मजबूत इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। चूंकि सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है, इसलिए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस मैच में मेहमान टीम भी अपना सबकुछ झोंक देगी।
टी-20 सीरीज में अभी तक टीम इंडिया के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है। वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैचों में छह विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी निर्णायक साबित हुए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने के बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और धारदार नजर आ रहा है।
बल्लेबाजी में कप्तान के फार्म की चिंता
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का फार्म में लौटना बेहद जरूरी है। पिछले तीन मैचों में वह सिर्फ 29 रन ही बना सके हैं। एशिया कप टी-20 के बाद दिलीप ट्रॉफी में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिससे टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ी है। सलामी जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से एक बार फिर तेज शुरुआत की उम्मीद होगी, हालांकि अभी तक दोनों आक्रामक बल्लेबाजी में पूरी तरह सफल नहीं हो सके हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अब तक दमदार प्रदर्शन कर मध्यक्रम को मजबूती दी है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। हार की स्थिति में वे सीरीज गंवा बैठेंगे, जबकि जीत से यह सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। बल्लेबाजी में कप्तान एडन मार्करम अब तक सबसे प्रभावशाली रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को इकाना स्टेडियम का अच्छा अनुभव है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने यहां कई अहम पारियां खेली हैं, ऐसे में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। तेज गेंदबाज एनडीडी (तीन मैचों में छह विकेट) ही अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को रोकना मेहमान टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते रोमांचक मुकाबला होने किी पूरी उम्मीद है।



