
दहशत में ग्रमीण, बोले वन अधिकारी- गन्ने के खेत के बाहर मिले पगचिन्ह
सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के मछरेहटा इलाके में युवन पब्लिक स्कूल के करीब घर बनाकर रह रहे परिवार की युवती पर बाघ ने हमला किया और उसके गन्ने के खेत में घसीट ले गया। परिवार के लोगों का कहना है कि वे लोग घर से निकलकर गन्ने के खेत में शौच करने के लिए आए थे, तभी बाघ हमलावर हुआ।
शोर-गुल के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, वन विभाग की टीम थाना पुलिस की मदद से कई एकड़ गन्ने के खेत को घेरकर कांबिंग और युवती की खोज में लगी हुई है। मछरेहटा थानाक्षेत्र के रौनामऊ निवासी रामसरन के मुताबिक, वे लोग पिछले काफी समय से युवन पब्लिक स्कूल के सामने घर बनाकर रह रहे हैं। गुरुवार सुबह, उसकी पत्नी, पुत्री दामिनी (18) और कामिनी (15) शौच के लिए निकले थे।
दावा है कि कस्बे के करीब गन्ने के खेत के बाहर तीनों लोग पहुंचे, इसी दौरान खेत से निकलकर बाघ दामिनी पर झपट पड़ा, विरोध में चीख-पुकार भी की, लेकिन बाघ दामिनी को घसीट ले गया। इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण हो गए, वन अधिकारी, वन रक्षक सहित अन्य लोग पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक दोनों की खोजबीन में पुलिस और वन विभाग दोनों की टीमें जुटी हुई हैं।