काठमांडू। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को अपने नेपाली समकक्ष सेवा लमसल और कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की तथा उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास और इसे आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
मिस्री की दो दिवसीय यात्रा पिछले महीने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद नेपाल में भारतीय विदेश सचिव की पहली यात्रा है।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अपने समकक्ष सेवा लमसल से मुलाकात की। दोनों ने भारत-नेपाल सहयोग के निरंतर विकास और इसे आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
मिस्री ने सिंह दरबार में उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल से भी उनके कार्यालय में मुलाकात की। ‘द हिमालयन टाइम्स अखबार’ की खबर के अनुसार, ‘‘उन्होंने आर्थिक और विकास सहयोग,चल रही परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाने और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।’
द काठमांडू पोस्ट’ अखबार की खबर के अनुसार, मिस्री ने उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह से मुलाकात की, जिनके पास शहरी विकास मंत्रालय भी है, और नेपाल-भारत सीमा पर सीमा पार आंदोलन से संबंधित समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान नेपाल के भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी मौजूद थे। सिंह के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने नगर विकास, नदी सफाई, स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्रों में नेपाल और भारत के बीच संभावित सहयोग पर भी चर्चा की।
सूत्र ने सिंह के हवाले से कहा, ‘‘नेपाल और भारत न केवल अपने साझे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से एक-दूसरे से जुड़े हैं, बल्कि 1950 में नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना के बाद से वे राजनीतिक मोर्चों पर भी सहयोग कर रहे हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।