
पांच नए सीएमओ की हुई तैनाती, मरीजों को मिलेगा फायदा
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए पांच नए सीएमओ (कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर) की तैनाती की गई है। ये सीएमओ ट्रॉमा कैजुअल्टी समेत दूसरे विभागों में इलाज की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। ट्रॉमा सेंटर में 400 से अधिक बेड हैं और ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। बेड भरने की दशा में स्ट्रेचर पर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाता है। अस्पताल में करीब 150 स्ट्रेचर हैं। ट्रॉमा की व्यवस्था की निगरानी के लिए अभी तक दो सीएमओ तैनात थे।
मरीजों का दबाव बढ़ने पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अड़चन आ रही थी। मरीजों की सहूलियत के लिए पांच और सीएमओ को तैनात किया गया है। यह डॉक्टर कैजुअल्टी समेत दूसरे विभाग में इलाज की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इसके अलावा 42 नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट कैजुअल्टी में हैं। अभी तक इनकी संख्या 32 थी। एक शिफ्ट में 10 सर्जिकल व 10 मेडिसिन के नॉन पीजी जेआर तैनात रहते हैं। इसके अलावा 18 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कैजुअल्टी में मरीजों के इलाज के लिए तैनात हैं।