
फाजिल्का पुलिस द्वारा आतंकवादी गिरोह का पता लगाकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया
मंजीत सिंह पीपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान फाजिल्का ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक पंजाब एवं रणजीत सिंह, आई.पी.एस. उप पुलिस महानिरीक्षक, फ़िरोज़पुर रेंज, फ़िरोज़पुर द्वारा जारी निर्देशानुसार एवं मंजीत सिंह पीपीएस, कप्तान पुलिस जांच फाजिल्का की देखरेख में, राष्ट्र विरोधी दुष्ट अन्सारा के विरूद्ध जिला पुलिस फाजिल्का द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अरुण मुंडन, पी.पी.एस. उप कप्तान पुलिस अबोहर, इंस: परमजीत
कुमार मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन खुईयां सरवर के नेतृत्व में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित आतंकवादी गिरोह का पता लगाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि दिनांक 10-09-2023 को पुलिस स्टेशन खुईयां सरवर के मुख्य अधिकारी इंस: परमजीत कुमार ने अपने साथी क्रमाचार्य वल्लो के साथ अंतरराज्यीय नाकाबंदी की, लेकिन चेकिंग के दौरान दो युवकों शरणजीत सिंह पुत्र सरूप सिंह निवासी मान पुलिस स्टेशन डेरा ने बैरियर खो दिया। बाबा नानक जिला
गुरदासपुर और विलियम मसीह उर्फ गोली पुत्र कश्मीर मसीह पुत्र सरदार मसीह निवासी धर्मकोट पाटन, पुलिस स्टेशन डेरा बाबा नानक, जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 03 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए। जिस पर मुकदमा संख्याः-120 दिनांक 10-09-2023 दिनांक 25/54/59 आर्म एक्ट थाना खुईया सरवर दर्ज किया गया। पूछताछ से आरोपी सहज प्रीत सिंह उर्फ निरवैर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र मक्खन सिंह निवासी कोठा थाना डेरा बाबा नानक जिला
गुरदासपुर तथा कैलाश खिचान पुत्र जगदीस खिचान निवासी शहीद बीरबल खिचान ढाणी तह फ्लोदी जिला जोधपुर को आरोपी बनाया गया। दिनांक 27-10-2023 को आरोपी सहजप्रीत को फाजिल्का पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से 03 पिस्टल, 06 मैगजीन और 03 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.सहजप्रीत ने पूछताछ में बताया कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ काम करता है.
जिसका मुखिया हरिंदर सिंह उर्फ रिंदन पुत्र चरण सिंह निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र है, जो वर्तमान में पाकिस्तान में रहता है। इसके साथ ही हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया निवासी गांव पशियाना थाना रामदास जिला अमृतसर साहिब (अब अमेरिका), निशान सिंह निवासी गांव जोड़िया थाना डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर (अब यूके), जो पंजाब में आईएसआई से जुड़ गए। भारत के राज्य एवं अन्य राज्यों में राष्ट्रविरोधी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देकर देश की एकता एवं अखंडता को बाधित करना।
उन्होंने कहा कि ये हथियार सीमा से ड्रोन के जरिए पंजाब पहुंचते हैं, इन हथियारों के साथ भारतीय नकली मुद्रा भी भेजी जाती है, जिसका इस्तेमाल पंजाब के भयभीत लोगों को मारने और विदेशी हथियारों का इस्तेमाल करके पंजाब में शांति भंग करने की योजना थी। इन्ना से पूछताछ के बाद 06 और आरोपियों का नाम सामने आया है.
मामले में अब तक कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. केस नं.:-120 दिनांक 10-09-2023 आध 25/54/59 आर्म्स एक्ट, अतिरिक्त अपराध धारा। थाने के सर्वर में 17,18,20 यूपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) दर्ज किया गया है.