
टीएलएम से पढ़ाई को बनाया आसान, शिक्षिका वंदना को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार”
विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के नए प्रयोग से आगे बढ़ाने वाली शिक्षिका वंदना सिंह इस बार राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित हुई हैं। वह जिले के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही की प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। शिक्षक दिवस पर उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार से प्रदान किया जाएगा। जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के साथ ही परिवार में खुशी है।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने उन्हें बधाई दी। बुधवार शाम को पट्टी तहसील के लालधर पट्टी ईशनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने बधाई दी। परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई। वंदना उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में साल 2002 में सहायक शिक्षिका के तौर पर नियुक्त हुईं थी। उस समय स्कूल में महज 49 बच्चे पंजीकृत थे। उन्होंने अपनी मेहनत व पढ़ाई की नवीन प्रयोगों से बेहतर परीक्षा परिणाम दिया।
टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) के प्रयोग से पढ़ाई को रोचक बनाया। स्कूल में आज छात्र संख्या तीन गुना बढ़ गई। इस समय 159 बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वंदना की लगन व मेहनत के चलते बीते साल हुई राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा में नौ बच्चे चयनित हुए। बेहतर शिक्षण शैली को लेकर तत्कालीन डीएम नितिन बसंल वंदना को सम्मानित कर चुके हैं। वंदना बताती हैं कि टीएलएम से बच्चे आसानी से विषय को सीखते हैं। बच्चों को ऐसे तैयार कर दिया जाए कि 21 साल में वह अपनी प्रतिभा के दम पर नौकरी पा सकें। उन्होंने चैप्टर वाइज पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) बनाया है, जिसे बच्चे स्वयं शिक्षक की तरह पढ़ाते हैं। इनके पति आशुतोष सिंह भी सहायक शिक्षक हैं।