
ड्यूटी के दौरान नशे में धुत TSI ने किया हंगामा, डीसीपी ट्रैफिक ने किया निलंबित
हुसड़िया चौराहे पर गुरुवार को शराब के नशे में टीएसआई धर्मेंद्र सिंह ने जमकर हंगामा किया। नशे में लड़खड़ा रहा टीएसआई सुराही-मटका बेचने वाली दुकान पर गिरकर बैठ गया। अंगूरी नशे में झूम रहे वर्दीधारी की हरकतें देख लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक पूर्वी को दी। जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद डीसीपी ने टीएसआई धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि ट्रैफिक दारोगा धर्मेन्द्र सिंह की ड्यूटी रेसर-17 पर लगी थी। उन्हें जयपुरिया, जीवन प्लाजा से हुसड़िया, ग्वारी, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन लखनऊ तक पेट्रोलिंग करनी थी। ड्यूटी के दौरान उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जानकारी मिली। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसीपी ट्रैफिक पूर्वी को जांच सौंपी।
प्रथम दृष्टया जांच के बाद एसीपी ने रिपोर्ट में टीएसआई धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में टीएसआई सड़क पर चल तक नहीं पा रहे थे। चलते-चलते मटका बेचने वाली दुकान पर गिर गया। किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जांच के आधार पर टीएसआई को निलंबित कर दिया गया है। एसीपी ट्रैफिक पश्चिम राधारमण सिंह को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।