
अयोध्या के सीएमओ बने डॉ. सुशील कुमार, बस्ती की जिम्मेदारी संभालेंगे डॉ. राजीव निगम
प्रदेश में अयोध्या समेत आठ जिलों में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की तैनाती हुई है। शासन की तरफ से जारी आदेश के तहत डॉ. ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा नियुक्त किया गया। डॉ. राजीव निगम को सीएमओ बस्ती की जिम्मेदारी मिली है। डॉ. सुरेश कुमार सीतापुर के नए सीएमओ बने हैं।
डॉ. सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बुलंदशहर बनाया गया। डॉ. नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ बनाया गया है। डॉ. विजेंद्र सिंह सीएमओ बांदा बनाए गए। शाहजहांपुर का सीएमओ डॉ.विवेक कुमार मिश्रा बने हैं। डॉ. सुशील कुमार बनियान को सीएमओ अयोध्या नियुक्त किया गया है।
वहीं इटावा के सीएमओ रहे डॉ. गीताराम को लखनऊ स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। बस्ती के सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरु मण्डलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव को बदायूं जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।